Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

भावना बोहरा ने सदन में उठाया पंडरिया क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, और विकास का मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही 14 दिसंबर को शीतकालीन सत्र की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर अंजोर विजन डोक्युम...


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही 14 दिसंबर को शीतकालीन सत्र की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर अंजोर विजन डोक्युमेंट 2047 पर विशेष चर्चा रखी गई जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी सहभागिता निभाते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों को सदन के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र और उसके अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्रों की बहुप्रतीक्षित मांगों को भी प्रमुखता से रखा और कहा कि जिला स्तरीय सुविधाओं का विस्तार हर गाँव और ब्लॉक तक होना चाहिए जिससे प्रदेश के ग्रामीण विकास और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

भावना बोहरा ने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे हैं, जो आने वाली शताब्दियों तक हमारे प्रदेश के संसदीय इतिहास में अंकित रहेगा। आज 14 दिसंबर को हमारी विधानसभा के रजत जयंती वर्ष का समापन दिवस है और हम अपनी विधानसभा का स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर नवीन विधानसभा भवन में पहला सत्र एक नई शुरुआत, एक नए उद्घोष और नई ऊर्जा का संकेत है। शीतकालीन सत्र का यह प्रथम दिवस अपने-आप में ऐतिहासिक है और आपकी अध्यक्षता में इस दिवस का विषय भी ऐसा चुना गया है, जो आने वाले दशकों में न केवल छत्तीसगढ़ की दिशा और गति सुनिश्चित करेगा, बल्कि एक नए अंजोर और नए छत्तीसगढ़ की परिकल्पना भी प्रस्तुत करता है। आज हम इस भव्य सदन में बैठकर विज़न 2047 पर चर्चा कर रहे हैं, तब मैं अटल बिहारी वाजपेयी को याद करना चाहती हूँ, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा निर्णय लिया, जहाँ राजनीतिक लाभ नहीं, बल्कि जनभावना का सम्मान समाहित था। मैं नमन करती हूँ इस राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को और छत्तीसगढ़ निर्माण में समर्पित हर उस आवाज़ को, जिनके विज़न से आज हम अपने विधान बनाने के लिए एक पृथक राज्य में मौजूद हैं।

भावना बोहरा ने कहा कि जब हम वर्ष 2000 में एक नया राज्य बने, तब प्रदेश की स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी यहाँ भूख से मौतें हो रही थीं, पलायन और बीमारू राज्य की छवि बनी हुई थी, न शिक्षा थी, न स्वास्थ्य, न सुरक्षा थी, न सड़क, चारों ओर अंधकार, भय, हिंसा और अव्यवस्था थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में जब 15 वर्षों तक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, तब छत्तीसगढ़ अंधकार से उजाले की ओर और बीमारू से विकास की ओर आगे बढ़ा। 15 वर्षों के सुशासन में छत्तीसगढ़ ने तीव्र गति से विकास किया। किसानों को ब्याज-मुक्त ऋण प्रदान किया गया, फसल उपज में अभूतपूर्व वृद्धि हुई और धान खरीदी 5 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 70 लाख मीट्रिक टन तक पहुँचाई गई। 58 लाख गरीब परिवारों को 1 रुपये किलो चावल देने की योजना लागू की गई, जिससे हर गरीब की थाली तक भोजन पहुँचा। भोजन का अधिकार विधेयक पारित कर छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना, जिसने हर गरीब को भोजन का अधिकार दिया।बिजली उत्पादन क्षमता 4,732 मेगावाट से बढ़ाकर 22,768 मेगावाट की गई और छत्तीसगढ़ देश का पहला ‘जीरो पावर कट’ वाला राज्य बना।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 40 हजार से अधिक स्कूलों, अनेक महाविद्यालयों और 10 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ। साथ ही NIT, IIT, IIIT, IIM, HNLU और AIIMS जैसे राष्ट्रीय संस्थान स्थापित किए गए। राज्य का बजट 9,270 करोड़ से बढ़कर 94,775 करोड़ रुपये हुआ। नक्सलवाद के विरुद्ध 1 लाख जवानों की भर्ती कर डीआरजी बटालियन बनाई गई और खनिज संपन्न जिलों के विकास हेतु वर्ष 2015 में डीएमएफ की स्थापना की गई। राज्योत्सव कार्यक्रम में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डेढ़ दशक के इस योगदान को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया था, जो हम सभी के लिए गर्व का क्षण था। आज हम 25 वर्ष के युवा छत्तीसगढ़ में हैं। यह समय भविष्य निर्माण का अवसर है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हमारे इस युवा छत्तीसगढ़ ने अपने भविष्य की नीति को लिपिबद्ध कर लिया है। ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के आने वाले स्वर्णिम युग का पूर्व रचित ग्रंथ है। 

भावना बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसान,युवा,महिला,आदिवासी के हितों के साथ ही प्रदेश में अधोसंरचना निर्माण, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे हर क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। जनकल्याण की योजनाओं से आम जनता के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है उनकी आकांक्षाएं पूरी हो रही है और छत्तीसगढ़ समृद्धि एवं खुशहाली की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने के साथ ही जनता के विकास को भी प्राथमिकता के साथ जो रोड मैप प्रस्तुत किया वह सराहनीय और प्रदेश एवं जनता की हितों को नई गति देगा। सबका साथ सबका विकास के हमारे लक्ष्य को एक नई दिशा देने वाले इस विजन डॉक्यूमेंट में विकास का विज़न, उन्नति की मंशा और नए छत्तीसगढ़ का मिशन निहित है। इस विज़न डॉक्यूमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा है और विकसित भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का संकल्प है। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंजोर विजन डॉक्यूमेंट का स्पष्ट लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ एक पूर्ण विकसित, आत्मनिर्भर, समृद्ध और खुशहाल राज्य बने। इस विज़न के मुख्य स्तंभ हैं सुरक्षा, सुशासन और संतुलित विकास। ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047’ केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारी आत्मा की आकांक्षा है।


No comments