Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

नेशनल हाईवे पर हाथी ने लगा दिया लंबा जाम, दो किमी तक ट्रैफिक

  गरियाबंद। पांडुका परिक्षेत्र में एक मखना हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से नेशनल हाईवे 130बी पर रविवार को करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी ...

 


गरियाबंद। पांडुका परिक्षेत्र में एक मखना हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से नेशनल हाईवे 130बी पर रविवार को करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गईं। सावन के आखिरी सोमवार होने से भूतेश्वरनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जिससे यातायात बाधित हुआ। घटना पोंड कक्ष-65 के पास हुई। यहां से हाथी ने जंगल पार कर खेत-खलिहानों की ओर रुख किया।

इस दौरान हाथी नेशनल हाईवे क्ररॅस कर रहा था। वन विभाग की टीम ने पुलिस बल की मदद से आवाजाही कुछ समय के लिए पूरी तरह रोक दी। इसे सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बताया गया। हाथी के सड़क पार करने के बाद हाईवे फिर से चालू किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं सहित सामान्य लोग भी जाम में फंसे रहे।

वन विभाग ने बताया कि यह हाथी पिछले एक सप्ताह से तौरेंगा, सांकरा, खरखरा, विजयनगर, बोडरा बांधा, घटकर्रा और आसरा जैसे दर्जनों गांवों में घूम रहा था। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार सतर्कता बरती जा रही है। हाथी अब धमतरी जिले की ओर बढ़ गया है। रात तक उसके पैरी नदी पार कर जिले की सरहद के उस पार जाने की संभावना है।


No comments