Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

अटल नगर मंडल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जिलाध्यक्ष श्याम नारंग

  रायपुर ,13/8/25, संवाददाता मृत्युंजय :अटल नगर मंडल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकला गया जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण श...

 




रायपुर ,13/8/25, संवाददाता मृत्युंजय :अटल नगर मंडल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकला गया जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग शामिल हुए ।


यात्रा सेक्टर 28 से शुरु होते हुए सेक्टर 30,29,27 से ग्राम पंचायत राखी होते हुए इंद्रावती भवन से उत्साहपूर्वक यात्रा करते हुए देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ आगे बढ़कर दीनदयाल उपाध्याय चौक पर समापन हुआ ।



श्याम नारंग जी सभी कार्यकर्ताओ को बधाई एवं शुभकामनाये दिया इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना हम सब के लिए गर्व का पल में से एक है उन्होंने देश बटवारे के समय के बातो जिक्र करते हुए बताया की पाकिस्तान ने हिन्दुओ के साथ बहुत अत्याचार किया था मर काट हत्या जैसे अनेक पीड़ा को हमने झेला है लेकिन आज भारत के तरफ आँख उठाने के लिए भी हजार बार सोचना पड़ेगा


साथ में छ.ग भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष डॉ रामप्रताप सिंह जी भी उपस्थित थे उन्होंने तिरंगे की शान और देश के सम्मान में निकली यह अटल नगर मंडल की यात्रा राष्ट्रप्रेम और एकता का अद्भुत संदेश देती कार्यकर्ता के साथ साथ,सरपंच,व्यापारी संघ एवं क्षेत्रवासीयो के व्यापक समर्थन से कार्यक्रम को सफल बनाये उसके के लिए सभी को बधाई दिया इस अवसर पर अटल नगर के मंडल अध्यक्ष टेशवन बघेल नवा रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमकुमार मार्कण्डेय,उपाध्यक्ष रिंकू चंद्राकर,प्रमोद दुबे,दिलीप चंद्राकर,चंद्रशेखर बघेल,महामंत्री कौशल तारक,त्रयम्बकराव सोनटके,चम्मन लाल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश यदु, मंडल मंत्री रमेश साहू, मीणा तारक, डॉ दुजेराम साहू, भारती रात्रे,सह कोषाध्यक्ष मंजू नेताम,मीडिया प्रभारी मुकेश मोनू निर्मलकर,देव साहू,कार्यालय प्रभारी सुरेश सिन्हा,प्रचार प्रसार प्रमुख लोकेश चंद्राकर,सोशल मीडिआ प्रभारी श्रीमती अंजू जैन,होरीलाल यादव,राधू साहू,गोपाल यादव,दीपक साहू,त्रिलोक धीवर,चंद्राकर पाल,डोमन साहू,विक्की राज साहू,संतोष साहू,मन्नू पाल,साथ ही व्यापारी संघ,बूथ अध्यक्ष एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

No comments