नई दिल्ली । इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया अब एक अहम टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरेगी। हालांकि अभी इसमें वक्त है, लेकिन जो टीम अभी इं...
नई दिल्ली । इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया अब एक अहम टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरेगी। हालांकि अभी इसमें वक्त है, लेकिन जो टीम अभी इंग्लैंड में खेल रही थी, उससे ये नई टीम काफी बदली हुई नजर आएगी। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया का सबसे धाकड़ खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार है। हाल ही में उसकी सर्जरी हुई थी, लेकिन अब पूरी तरह से फिट है। हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की, जो वापसी की तैयारी में हैं।
शुभमन गिल भले ही भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हों, लेकिन टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस फॉर्मेट में काफी अच्छा कर भी रही है। हालांकि पिछले दिनों सूर्या मैदान से दूर थे। जुलाई में ही उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी, इसके लिए उन्हें जर्मनी जाना पड़ा था। लेकिन अब वे लौट चुके हैं और इस वक्त बेंगलुरु में हैं। जहां वे अब बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
एशिया कप में अभी करीब एक महीने का वक्त है और उम्मीद की जा रही है कि तब तक सूर्या पूरी तरह से फिट होकर खेलने लग जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिलहाल वे बीसीसीआई की मेडिकल की टीम की निगरानी में हैं और काफी तेजी से उबर रहे हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कई सारे कीर्तिमान बनाए। लेकिन उसके बाद भारत ने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेला ही नहीं, इसलिए सूर्या की कमी भी ज्यादा नहीं खली।
इससे पहले अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, जहां टी20 इंटरनेशनल मैच और वनडे सीरीज खेली जानी थी, हालांकि अब से टाल दिया गया है। सीरीज अब अगले साल होगी। ऐसे में अब सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया पूरी जुलाई भर कोई भी सीरीज नहीं खेलेगी। हालांकि खबर आई थी कि लंका प्रीमियर लीग के स्थगित होने के कारण भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जा सकती थी। खबर थी कि इसको लेकर दोनों बोर्डों के बीच बात भी हुई, लेकिन इसका नतीजा क्या निकला ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अगर ये सीरीज होनी है तो जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।
No comments