Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ किया मतदान दलों का स्वागत

  एमसीबी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ में 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होगा। इसके लिए...

 

एमसीबी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ में 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होगा। इसके लिए बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त्य, जनपद सीईओ वैशाली सिंह, वाहन नोडल अधिकारी दयानंद तिग्गा और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मतदान दलों के रवाना होने के बाद जब वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों के इस गर्मजोशी भरे स्वागत ने लोकतंत्र के इस महापर्व को और भी खास बना दिया। प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।


No comments