रायपुर,27 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर नन्हे मुन्हें बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना में आयोजि...
रायपुर,27 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर नन्हे मुन्हें बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना में आयोजित किया गया।
जिसमें रायपुर पुलिस द्वारा बनाए गए पुलिस मितान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कॉलोनी में आपसी संबंध और भाई चारा मिलकर रहने की प्रेरणा और पुलिस द्वारा बनाए गए नियम और अनुशासन का पालन ठीक से हो सके इसके लिए विधानसभा थाना के टी आई शिवेंद्र राजपूत ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट लगाओ और नशा मुक्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और सलाह भी दिया गया।
जिसमें पुलिस मितान टीम साथी रमेश वर्मा , वेणु मंजूरी, चन्द्र नारायण निर्मलकर, दुलेश कुमार जोगी, ममता शर्मा, अशोक गेंदलें ,ओजस्वी मानिकपुरी , नीरज निकुंज, रेखा साहू,गीता सेन, आदि सहयोगी साथी उपस्थित थे।




No comments