21/09/2024,रायपुर:भाजपा सदस्यता अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम ग्राम खपरी अटल नगर नया रायपुर बूथ क्रमांक 182 मे संपन्न हुआ जिसम...
21/09/2024,रायपुर:भाजपा सदस्यता अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम ग्राम खपरी अटल नगर नया रायपुर बूथ क्रमांक 182 मे संपन्न हुआ जिसमे गली मुहल्लों चौक चौराहे एवं घर घर जाके भाजपा सदस्य बनाया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल जी, बूथ अध्यक्ष गोपाल यादव जी शैलेंद्र पटेल शक्ति केंद्र सहसंयोजक नवागाँव गिरधारी पटेल रवि धीवर युवा मोर्चा उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन के लिए संयोजक सोशल मीडिया मोनू निर्मलकर ने सभी का आभार प्रकट किया।
No comments