Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनों को रद्द किया गया, देखें लिस्ट

  नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे लगातार अपग्रेड कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे के विभिन्न रूट्स पर विकास कार्यों भी तेजी से किया जा रहा है. स...



 नई दिल्ली: भारतीय रेलवे लगातार अपग्रेड कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे के विभिन्न रूट्स पर विकास कार्यों भी तेजी से किया जा रहा है. स्टेशनों को हाइटेक बनाए जाने से लेकर रेलवे लाइन के दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग तक का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन पर दोहरीकरण से संबंधित कार्य के चलते 3 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 18 सितम्‍बर, 2022 को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच फास्‍ट लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा. ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन लाइनों की सभी फास्‍ट ट्रेनों को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा. किस तारीख को कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द? > गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. > गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. > गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. > गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. >गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. >गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. > गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. > गाड़ी संख्या 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 19 सितंबर से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी. परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें > गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 15 सितबंर से 2 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 19 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी.गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 21 सितंबर से 28 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू–गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 16 सितंबर से 30 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जाएगी.. > गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 14 सितंबर से 28 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टबर तक परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी.. >गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-मानपुर-कोडरमा-राजाबेरा-चांडिल-टाटा के रास्ते चलाई जाएगी. >गाड़ी संख्या 20972 शालीमार -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-राजाबेरा-कोडरमा- मानपुर-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 17 सितंबर 1 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-राजाबेरा-कोडरमा-मानपुर- गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी. > गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-मानपुर- कोडरमा-राजाबेरा-चांडिल-टाटा के रास्ते चलाई जाएगी.

No comments