Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

JEE Main का फाइनल रिजल्ट घोषित, 24 छात्रों को मिले पुरे 100 नंबर

  नई दिल्ली।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार 8 अगस्त को JEE Main के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। जेईई (मेंस) के फाइनल रिजल्ट...

 


नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार 8 अगस्त को JEE Main के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। जेईई (मेंस) के फाइनल रिजल्ट में कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इससे पहले पिछले महीने जारी किए गए जेईई (मेंस) के पहले सत्र में कुल 14 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जेईई (मेंस) के पहले और दूसरे सत्र में कुल मिलाकर 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए

भारत के अलावा जिन अन्य देशों या विदेशी शहरों में ये परीक्षाएं आयोजित की गईं उनमें दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, लागोस, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, व बैंकॉक प्रमुख हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेंस) – 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की रैंक बनाई है।

गौरतलब है कि जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा देगें। जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा।

JEE Main में इन्होंने मारी बाज़ी

जेईई (मेंस) के पहले और दूसरे सत्र के आधार पर तैयार फाइनल रिजल्ट में जिन 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उनमें महाराष्ट्र से सरनाईक मोहन सकाला, राजस्थान से नव्या, मयंक मोटवानी, कृष्णा शर्मा और पार्थ भारद्वाज, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, असम से स्नेहा पारीक, बिहार से अरुदीप कुमार, पंजाब से मृणाल गर्ग, आंध्र प्रदेश से कोय्याना सुहास, रवि किशोर,

मेंदा हिमा वामसी, पल्ली जलजकशि और कार्तिकेय, तेलंगाना से रूपेश बियानी, धीरज, जस्ती यशवंत, शिवा नागा वैंकटा आदित्य, अनिकेत चट्टोपाध्याय, केरल से थॉमस बीजू, कर्नाटक से बोया हरेन साथविक, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से कनिष्क शर्मा और सुमित्रा गर्ग शामिल हैं। इनमें से कई छात्रों ने जेईई मेंस के पहले सत्र में 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। इनमें सार्थक माहेश्वरी, अनिकेत चट्टोपाध्याय, धीरज, कोय्यन्ना सुहास, कुशाग्र श्रीवास्तव, मृणाल गर्ग, स्नेहा पारीक, राजस्थान से नव्या शामिल हैं।

No comments