Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

खरोरा में बड़ी कार्रवाई: 1008 पौवा अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट रायपुर एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आर...

 


रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट रायपुर एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1008 पौवा अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 181 लीटर 440 मिलीलीटर आंकी गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपये है, जबकि शराब बिक्री से प्राप्त 19 हजार 100 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल जब्ती 1 लाख 30 हजार 460 रुपये की हुई है।

पुलिस कार्रवाई में शराब परिवहन एवं संग्रहण में प्रयुक्त स्कूटर क्रमांक CG 04 HQ 2794 को भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई थाना खरोरा, जिला रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 56/26, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

हालेश्वर कुमार साहू (28 वर्ष), निवासी ग्राम सारागांव, वार्ड क्रमांक 08, पुराना गौरा चौक, थाना खरोरा

चन्द्रशेखर साहू (21 वर्ष), निवासी ग्राम सारागांव भाठापारा, वार्ड क्रमांक 02, थाना खरोरा

अजय धीवर (21 वर्ष), निवासी खरोरा, वार्ड क्रमांक 10, थाना खरोरा

कार्रवाई का विवरण

पुलिस अधीक्षक रायपुर श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

26 जनवरी को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू एवं चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा मोहन साहू के ब्यारा में भारी मात्रा में अवैध शराब डंप कर ग्राहकों को बेच रहे हैं। सूचना की तस्दीक पर थाना खरोरा पुलिस एवं साइबर क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को मौके पर अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान अलग-अलग प्लास्टिक बोरियों में रखी देशी मदिरा मसाला शोले, देशी मदिरा मसाला शेरा, गोवा स्पेशल एवं गोल्डन गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हिस्की के कुल 1008 पौवा बरामद किए गए। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पूरी शराब एवं नकद राशि गवाहों के समक्ष जब्त की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अजय धीवर द्वारा स्कूटर से शराब लाकर बिक्री के लिए पहुंचाई जाती थी। इसके बाद पुलिस ने अजय धीवर को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने स्कूटर को भी जब्त कर लिया।

तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई है तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

No comments