Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मनोज विश्वास को मिली राहत

रायपुर, 05 दिसंबर 2025 केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बिजली बिल में बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्व पूर्ण भूम...


रायपुर, 05 दिसंबर 2025 केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बिजली बिल में बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्व पूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजनांतर्गत लोग अपने घरों में सोलर आधारित सिस्टम इंस्टॉल करवाकर बिजली बिल से राहत पा रहे हैं। सूरजपुर जिले के सिलफिली निवासी मनोज विश्वास ने भी अपने घर में सोलर आधारित विद्युत प्रणाली इंस्टॉल करवाकर बिजली बचत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

मनोज विश्वास बताते हैं कि सोलर सिस्टम लगने के बाद न केवल घर की बिजली आवश्यकताएँ पूरी होती  हैं बल्कि बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आती है। उन्होंने कहा कि यह योजना आम नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी है और इससे ऊर्जा बचत के साथ-साथ आर्थिक राहत भी मिलती है। उन्होंने शासन एवं प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं, ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने सोलर सिस्टम स्थापित होने से होने वाले लाभ से परिचित करवाते हुए कहा कि इससे बिजली बिल में कमी आती है, घरेलू विद्युत जरूरतों की पूर्ति होती है साथ ही  पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होता है।


No comments