Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

स्वदेशी से समृद्धि का सूर्योदय, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प:सांसद बृजमोहन

  रायपुर/बिलासपुर, न्यायधानी बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भव्य स्वदेशी मेला का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह ...

 


रायपुर/बिलासपुर, न्यायधानी बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भव्य स्वदेशी मेला का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


बिलासपुर आगमन पर जहाँ–जहाँ से सांसद बृजमोहन का काफिला गुजरा, वहां पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा, आतिशबाजी और जयघोष के साथ उनका अभूतपूर्व एवं शानदार स्वागत किया गया। जनमानस के इस उत्साह ने स्वदेशी मेले के समापन को एक ऐतिहासिक क्षण बना दिया।



समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन ने कहा कि, “यदि हमें खुश रहना है, आत्मविश्वासी बनना है और भारत को आगे बढ़ाना है, तो हमें स्वदेशी को जीवन का आधार बनाना ही पड़ेगा। स्वदेशी सिर्फ कोई उत्पाद नहीं, यह हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार और हमारे व्यवहार की आत्मा है। आचार से विचार तक, स्वदेशी को अपनाना ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।”


उन्होंने आगे कहा कि आज आवश्यकता है कि देशभर में स्वदेशी के प्रति जागरण का व्यापक अभियान चलाया जाए। सामान्य जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाना भी एक सच्ची देशभक्ति है।



सांसद बृजमोहन ने भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित इस मेले की सराहना करते हुए कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी Vocal for Local को नए जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। इससे न केवल स्थानीय उद्यम और कारीगर मजबूत होंगे बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।”


मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाले उद्यमियों, मेले के संगठकों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया।



समारोह में पूर्व सांसद लखन साहू, मनोज भंडारी, प्रवीण झा, कमल सोनी, गुलशन ऋषि, प्रफुल्ल शर्मा, सुशील श्रीवास्तव, अरुणा दीक्षित, नीता श्रीवास्तव, नारायण गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments