कोरबा। कोरबा-पश्चिम एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में एक सड़क हादसे में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह घटना 10 नवंबर की रात न्यू...
कोरबा। कोरबा-पश्चिम एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में एक सड़क हादसे में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह घटना 10 नवंबर की रात न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने हुई। मृतक की पहचान बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25) के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में लोडर सहायक के रूप में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, निलेश पटेल अपनी बाइक से खदान में नियोजित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी से काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान, खदान परिसर से गुजर रहे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक समेत निलेश भारी वाहन के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


No comments