Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर नक्सलमुक्त, अमित शाह बोले- 2026 तक पूरे देश से खत्म होगा नक्सलवाद

  नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर, जो कभी नक्सलवाद...

 


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर, जो कभी नक्सलवाद के सबसे बड़े गढ़ माने जाते थे, अब पूरी तरह नक्सलमुक्त हो चुके हैं। शाह ने यह भी विश्वास जताया कि वर्ष 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुशी जताते हुए लिखा, “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर, जो कभी आतंकवादियों के गढ़ थे, आज नक्सली आतंक से मुक्त घोषित किए गए हैं। अब दक्षिणी बस्तर में नक्सलवाद का नामोनिशान बचा है, जिसे हमारे सुरक्षा बल जल्द ही मिटा देंगे।”

शाह ने बताया कि जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 477 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नक्सलवाद से निपटने के लिए तीन प्रमुख रणनीतियों-संवाद, सुरक्षा और समन्वय पर एक साथ काम किया है। शाह ने कहा, “आज हम इस नीति के परिणाम देख रहे हैं। पहले जो इलाके नक्सल हिंसा के प्रतीक थे, वे अब विकास और शांति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” इससे पहले 28 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित ‘नक्सल मुक्त भारत’ सम्मेलन में भी अमित शाह ने कहा था, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारी नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की दृढ़ नीतियों, सुरक्षा बलों की कार्रवाई और स्थानीय जनता के सहयोग से नक्सलवाद का आधार धीरे-धीरे खत्म हो गया है।

शाह ने यह भी कहा कि अब ध्यान दक्षिण बस्तर जैसे बचे हुए इलाकों पर केंद्रित किया जा रहा है, जहां अंतिम चरण में नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के प्रयास चल रहे हैं।

No comments