रायपुर/खरोरा, 25 सितम्बर। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार...
रायपुर/खरोरा, 25 सितम्बर।
सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को खरोरा में उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनका विचारधारा एवं मार्गदर्शन राष्ट्र को प्रगति, समरसता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला है।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए एकात्म मानववाद और अंत्योदय के पथ पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल समेत अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments