रायपुर, 22 अगस्त 2025/ स्व़च्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह राजभवन परिसर में साफ-सफाई की गई। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों न...
रायपुर, 22 अगस्त 2025/ स्व़च्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह राजभवन परिसर में साफ-सफाई की गई। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुबह 7 से 8 बजे तक राजभवन परिसर के अलग-अलग स्थानों पर झाडू लगाकर कचडे़ को एकत्र कर उसका निपटान किया ।
इस अभियान का उद्देश्य,न केवल राजभवन परिसर के वातावरण को स्वच्छ बनाना था, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था।
सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक, राजभवन के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने राजभवन परिसर के विभिन्न स्थलों पर जाकर झाड़ू लगाकर कचरे को एकत्र किया। इसके बाद, एकत्र किए गए कचरे का समुचित निपटान किया गया।
इस सफाई गतिविधि ने यह साबित किया कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत प्रयास नहीं होता, बल्कि यह समुदाय के सभी सदस्यों की संयुक्त जिम्मेदारी है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अवसर को जल्दबाजी में नहीं लिया, बल्कि इस कार्य को गंभीरता और समर्पण के साथ अंजाम दिया। अभियान के माध्यम से उन्हें यह संदेश भी देने का प्रयास किया गया कि हर कोई अपने आसपास की सफाई में योगदान दे सकता है और यह केवल सरकारी अथवा प्राधिकृत संगठनों की जिम्मेदारी नहीं है।
No comments