जनभागीदारी समिति निरंतर स्कूल के विकास में काम कर रहा है लेकिन अभी भी मैं ये समझता हूं कि जब तक आप अपने बच्चे के बारे पूरी जानकारी नही रखें...
जनभागीदारी समिति निरंतर स्कूल के विकास में काम कर रहा है लेकिन अभी भी मैं ये समझता हूं कि जब तक आप अपने बच्चे के बारे पूरी जानकारी नही रखेंगे जैसे-
1 शिक्षक ने आज क्या पढ़ाया?
2 शिक्षक ने पढ़ाया तो आपके बच्चे को समझ आया या नही?
3 क्या आपके बच्चे के बात को शिक्षक सुनते है यही नही?
4 आपके बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले है लेकिन स्कूल नही गए?
5 मासिक टेस्ट हुआ लेकिन आपके बच्चे फैल हुए क्यो उससे जानने के प्रयास करे आखिर गलती कहा ?
6 शिक्षक के पढ़ाने के बाद आखिर बच्चा कुछ लिखा क्यो नही ?
7 आपके बच्चे पेपर तो बनाये है लेकिन फेल क्यो?
और भी बहुत सारे ऐसे परेशानी है जो आपको जानना है ।अपने बच्चे से जुड़िये और उसको समझे आखिर रिज़ल्ट किस वजह से गिरा है ।
कल आपके बच्चे के बेहतर भविष्य लिए समय निकाले और पालक शिक्षक मीटिंग में अपने बात को रखे
अपने बच्चे को पेपर को को खुद आंकलन करे।
जो भी बात है शिक्षक को बताए ।
शिक्षक नही सुनते प्राचार्य को बताए प्राचार्य नही सुनते जनभागीदारी समिति के सदस्यों को बताए
समिति ने कहा आपको विश्वास दिलाता हूं हर समस्या का निराकरण निकाला जाएगा।
सरकारी स्कूल का बचत प्राइवेट स्कूल के बजट से ज्यादा होता है।
आखिर गलती किसी हम सब की हमने कभी इस ओर ध्यान नही दिया
आप सभी से सादर निवेदन बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए जाईये स्कूल और खुद आकलन करें।
No comments