भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में दो नाबालिग और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद ...
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में दो नाबालिग और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, जिले में बढ़ती वाहन चोरी पर नजर रखने के लिए 'सशक्त ऐप' का यूज किया जा रहा था।
सूचना पर ग्रीन चौक से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वे पिछले चार महीनों से वाहन चोरी कर रहे थे। दो नाबालिग आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। वे चोरी के वाहनों को कम कीमत में अपने परिचितों को बेच देते थे। खरीददार जानते थे कि वाहन चोरी के हैं और इनके पास न तो नंबर है और न ही कागजात।
पुलिस ने 14 ऐसे खरीददारों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद किए गए वाहनों में 10 स्कूटी और 9 बाइक है। आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चुराते थे। वे चोरी के वाहनों को छिपाकर रखते और फिर बेचकर पैसे खर्च कर देते थे।
No comments