कोण्डागांव। कौशल तिहार 2025 प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गत दिवस जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे...
कोण्डागांव। कौशल तिहार 2025 प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गत दिवस जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि युवाओं के तकनीकी कौशल को निखारने, प्रतिस्पर्धात्मक मंच देने और उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए हुनरमंद बनाने के लिए राज्य शासन के कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा इस पहल की शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत जिला कौशल विकास विभाग कोण्डागांव द्वारा कौशल तिहार 2025 के तहत 21 से 23 जुलाई तक लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागांव में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न सेक्टर जैसे आटोमोटिव टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन इंस्टॉलेशन, फील्ड टेक्नीशियन इलेक्ट्रानिक्स एवं प्लम्बिंग सेक्टर अंतर्गत कुल 87 हितग्राहियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 22 वर्ष से कम आयु वर्ग के बीच एवं 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कराया गया था।
No comments