भिलाई। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस बार निशाना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट ह...
भिलाई। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस बार निशाना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट हुई। पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और होमपेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए। वेबसाइट की हैक करने की जिमेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओएएक्स 1137 ने ली है।
हैकर्स ने अपना सिग्नेचर मोनो भी वेबसाइट के होमपेज पर छोड़ दिया। मैसेज में लिखा कि, भारत अगर अगली बार पाकिस्तान के बॉर्डर में घुसा या पाकिस्तान की साइबर फैसेलिटी में सेंध लगाने की कोशिश की तो यह हैकर्स और भी अधिक नुकसान पहुंचाएंगे।
इस हैकर्स समूह ने हेमचंद विश्वविद्यालय के पेज पर कई गालियां और अपशब्द भी लिखे। हैक हुई वेबसाइट को लेकर हेमचंद विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह अनजान रहा। वेबसाइट हैकिंग की सूचना सबसे पहले पत्रिका ने कुलपति को दी। रात ८ बजे तक भी वेबसाइट को सुधारा नहीं जा सका था।
No comments