Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सीटी स्कैन मशीन बिक्री के नाम पर 61 लाख की धोखाधड़ी, डिलीवरी के दौरान हुआ घपला

रायगढ़। डॉक्टर 61 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। दिल्ली की एक कंपनी से खरीदी गई मशीन में कंपनी के इंजीनियर ने रास्ते में पिक्चर ट्यूब ब...


रायगढ़। डॉक्टर 61 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। दिल्ली की एक कंपनी से खरीदी गई मशीन में कंपनी के इंजीनियर ने रास्ते में पिक्चर ट्यूब बदल दी। जब डॉक्टर को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली और उन्होंने रुपए वापस मांगने लगे। ऐसे में कंपनी के डॉयरेक्टरों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतरा रोड निवासी डॉ. अरुण केडिया का अनुपम डायग्नोस्टिक के नाम से एक्स-रे, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और पैथोलॉजी सेंटर संचालित है। वर्ष 2017-18 में उन्होंने दिल्ली की एज मेडिकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से एक सीमेंस इमोशन सीटी स्कैन मशीन खरीदी थी। कंपनी के निदेशक गुंजन कुमार, सीमा जोगिंदर और रंजन कुमार ने मशीन पर दो साल की गारंटी दी थी।

इस अवधि में खराबी आने पर उसे 24 घंटे के अंदर ठीक किया जाना था। वहीं आवश्यकता पड़ने पर उपकरण और इंजीनियर भी मुफ्त में भेजना था। डॉ. केडिया ने मशीन के लिए 48 लाख रुपए का भुगतान किया और मशीन मंगवाया। गारंटी अवधि के बीच मशीन में तकनीकी समस्या आ गई। ऐसे में डॉ. केडिया ने मोबाइल पर कंपनी के डायरेक्टरों से सुधार करने के लिए कहा, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार से कोई सुधार नहीं किया गया।

तब डॉ. केडिया ने अपने स्टाफ को दिल्ली भेजा और कंपनी से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि वहां समस्या का समाधान करने के बजाय कंपनी ने डॉ. केडिया से 17 लाख रुपए और मांगे। उक्त मशीन के बदल कर नया मशीन दिया जाएगा। उनकी बातों में आकर डॉ. केडिया ने 13 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और कहा कि मशीन लगने के बाद शेष 4 लाख दे देंगे।

फर्जी चेक देकर की टालमटोल

डॉ. केडिया ने कंपनी से लगातार संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब जांच की गई तो पता चला कि यह कंपनी पहले भी इस तरह की ठगी कर चुकी है। जब डॉ. केडिया ने 61 लाख रुपए की मांग की तो कंपनी ने उन्हें दो चेक (30 और 31 लाख रुपए) दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। ऐसे में डॉ. केडिया इस मामले की शिकायत रविवार को कोतवाली पुलिस से की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


No comments