Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जगदलपुर के 48 वार्डों में डेंगू सर्वे शुरू, रैपिड टीम तैनात

  जगदलपुर।  मानसून अभी पूरी तरह से बरसा भी नहीं है और बस्तर में डेंगू का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। साल दर साल डेगू के संक्रमण के सैकड़ों मामल...

 


जगदलपुर।  मानसून अभी पूरी तरह से बरसा भी नहीं है और बस्तर में डेंगू का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। साल दर साल डेगू के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों की इसमें मौत भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं नगरी प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है। हैरानी की बात है कि जनवरी से अब तक 40 से अधिक डेंगू पॉजिटिव जगदलपुर शहर की एक लाख की आबादी के अंदर पाए गए हैं।

यह संक्रमण काफी तेजी से बढ़ भी रहा है। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र के मरीज निकले, जिन वार्डों में साफ-सफाई और गंदगी के मामले ज्यादा हैं, वहां मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। मरीजों को चिन्हांकित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट जांच टीम को तैनात किया है और शहर के 48 वार्डों में यह टीम सर्वे कर रही है, जिसमें कई घरों में लार्वा पाए जाने के मामले भी सामने आए हैं।

विभाग का दावा है कि, क्षेत्र को कॉन्टैमिनेट भी किया जा रहा है और जहां-जहां डेंगू के लारवा पाए जाने की संभावना है, उन जगहों को साफ कर मच्छरों के पनपना की संभावनाएं खत्म की जा रही है। साल 2022 में रिकॉर्ड 2041 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वर्ष 2023 में 68 वर्ष 2024 में अब तक 12 डेंगू के मरीज मिले 2025 की शुरुआती महीने में ही एक साथ 40 मरीज सामने आए हैं, जिससे डेंगू के आउटब्रेक का खतरा मंडराने लगा है।


No comments