नई दिल्ली। पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने कई राज्यों से मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यों को 7 मई को सिविल ड...
नई दिल्ली। पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने कई राज्यों से मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। सभी राज्यों को हवाई हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है। पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल करीब 54 साल पहले हुई थी। उस वक्त 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। इस युद्ध के 54 सालों बाद अब देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने जापानी समकक्ष जनरल नकातानी सान से मुलाकात की, जबकि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की । जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों पक्षों ने सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की तथा सीमापार खतरों से निपटने के लिए बेहतर सहयोग और संयुक्त प्रयास की जरूरत पर जोर दिया। एक सरकारी बयान के अनुसार, सिंह ने भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद की पाकिस्तान की नीति की निंदा की। इसे सरकारी और गैर-सरकारी तत्वों के माध्यम से अंजाम दिया जाता है।
No comments