Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को दिया गया प्रशिक्षण

  गरियाबंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के 6 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान सफलतापूर्वक संपादित किया गया। नगरीय निर्वाचन के त...

 


गरियाबंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के 6 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान सफलतापूर्वक संपादित किया गया। नगरीय निर्वाचन के तहत वोटिंग के पश्चात 15 फरवरी को मतगणना कार्य किया जाएगा। इसके लिए आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मतगणना पर्यवेक्षण एवं मतगणना सहायकों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने के लिए सभी पहलुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से सरल रूप में समझाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के सभी बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखने और मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी, मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय, छन्नु लाल तारक, गौतम कुर्रे, हुलास राम साहू सहित मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत वोटिंग संपन्न होने के पश्चात 15 फरवरी को संबंधित नगरीय निकायों में वोटों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग परिसर में मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम में सील ईवीएम की कड़ी सुरक्षा भी की जा रही है। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी लोगों को मतगणना के नियमों एवं निर्देशों को बारीकी से समझाया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना से सम्बंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से जानकारी दी गई।



No comments