Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सहकर्मी बताकर ठगे 8 लाख रुपए, इधर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लगाई चपत

रायपुर। साइबर अपराधियों ने आकाशवाणी में कार्यरत सीनियर टेक्निशियन को अपनी मनगढ़ंत कहानी बता कर आठ लाख रुपए ठग लिए। टेक्निशियन ने ठगी का एहसा...


रायपुर। साइबर अपराधियों ने आकाशवाणी में कार्यरत सीनियर टेक्निशियन को अपनी मनगढ़ंत कहानी बता कर आठ लाख रुपए ठग लिए। टेक्निशियन ने ठगी का एहसास होते ही मामले की जानकारी साइबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संबंधित ठग का खाता होल्ड कर सारे रुपए रिकवर किए। 

मामला कुछ इस तरह है कि आकाशवाणी में कार्यरत टेक्निशियन को भोपाल से अनजान नम्बर से कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि वह भोपाल में रहता है और 15 साल पूर्व वह साथ में कार्यरत थे। कुछ देर बात करने के बाद उसने कहा कि मेरे घर के सदस्य बीमार हैं और उनकी हालत खराब है। मेरे खाते से अस्पताल के क्यूआर कोड खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि मुझे विश्वास में लेकर पैसा डालने के लिए ठग ने उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर का क्यूआर कोड भेजा। जिसमें मैंने 49999 रुपए, 40,000 और 9999 रुपए डाल दिए। बाद में उसने पैसा वापस करने के नाम पर मुझसे मेरा एसबीआई बैंक खाते नंबर मांगा।

उनको एसबीआई खाता नंबर देने के बाद मेरे मोबाइल में ओटीपी आया। उनके द्वारा ओटीपी का नंबर मांगा गया और मेरे खाते से 2.50 लाख, 4 लाख, और 50 हजार रुपए गायब हो गए। इस तरह शातिर ठग ने कुल 7 लाख 99 हजार 998 रुपए की ठगी की।

तत्काल पहुंचे पुलिस के पास तो मिली रकम

अपने मोबाइल में ओटीपी बताते ही लगातार राशि आहरण होते ही वह अपने साथ ठगी होने का अहसास हो गया। उन्होंने तत्काल बोधघाट पुलिस और साइबर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल संबंधित के कोटेक बैंक अकाउन्ट को होल्ड करा दिया। इसके बाद एक महीने के भीतर पूरी राशि वापस मिल गई।


No comments