Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की

राजनांदगांव।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण वि...

राजनांदगांव।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित होने वाले विशेष ग्राम सभा में निर्वाचन नामावली, जल एवं फसल परिवर्तन विषयों पर चर्चा कर अनुमोदन कराने कहा। ग्राम सभा में किसानों को गर्मी में धान के बदले अन्य कम पानी की खपत वाले फसलों को लेने तथा आर्थिक रूप से फायदेमंद फसल को अपनाने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने विकासखंडवार जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कौशल विकास केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों की समीक्षा की और बचे हुए हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने समय-सीमा की बैठक, जनदर्शन एवं पीजीएन के लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने निर्देशित किया।

No comments