गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, नवीन राशन...
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, नवीन राशन कार्ड निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, कोपरा नगर पंचायत के जमीन आबंटन के संबंध में, जनसमस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं स्वच्छता सर्वेक्षण सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधोसंरचना मद अंतर्गत निकायों को आबंटित जारी एवं व्यय राशि तथा स्वीकृत पूर्ण प्रगतिरत, अप्रारंभ एवं निरस्थ कार्यो की जानकारी ली। नगरीय निकायों के अधिकारियों ने बतया कि अधोसंरचना मद अंतर्गत जिले के चार नगरीय निकायों में 37 कार्य स्वीकृत किये गये थे। जिसमें 10 कार्य पूर्ण 11 कार्य प्रगतिरत, 3 कार्य निरस्त तथा 13 कार्य अप्रारंभ की स्थिति में है। इस पर कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूरा करने तथा अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी तरह जिले के पांच नगरीय निकायों में 12 हजार 700 राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है। 1264 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शेष है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष रूप से साफ-सफाई कराने तथा दुकानदारों को अपने दुकान के सामने डस्टबिन लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा, जिससे अनावश्यक गंदगी या कचरा बहार न हो। एनयूएलएम के महिलाओं को आजीविका गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिका गरियाबंद की सीएमओ संध्या वर्मा, राजिम सीएमओ अशोक कुमार सलामे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments