नई दिल्ली। सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन के पास सोमवार की दोहपर 12:15 में चांडिल रेलवे स्टे...
नई दिल्ली। सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन के पास सोमवार की दोहपर 12:15 में चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक माल वाहक ट्रेन का पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई. इस रेल दुर्घटना में अबतक किसी के भी मौत नहीं हुई है.
फाटक के पास हुआ हादसा, रेल पटरी पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
वहीं इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रोसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी वजह से उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया है. इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड है.
No comments