गरियाबंद। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरियाबंद जिले में आयुष्मान भारत...
गरियाबंद। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरियाबंद जिले में आयुष्मान भारत पखवाड़ा 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में पखवाडें के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने से छुटे हुए हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। योजना अंतर्गत पंजीयन समस्त शासकीय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है। साथ ही ग्राम एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर जाकर एवं आवश्यकतानुसार शिविर लगाकर छुटे हुए हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आयुष्मान से छुटे हुए सामान्य जन समुदाय को उक्त पखवाडें में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने की अपील की है। योजना अंतर्गत हितग्राही 05 लाख रूपये तक उपचार लाभ पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 5 लाख 93 हजार 26 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। छुटे हुए लोगों का कार्ड बनाने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
No comments