कोरबा। स्वतंत्रता सप्ताह आजादी के महोत्सव (9 अगस्त से 15 अगस्त 2024) तक के दौरान“ हर घर तिरंगा“ व नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत जनप...
कोरबा। स्वतंत्रता सप्ताह आजादी के महोत्सव (9 अगस्त से 15 अगस्त 2024) तक के दौरान“ हर घर तिरंगा“ व नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में आज तिरंगा एवं नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ पोड़ी-उपरोड़ा खगेश कुमार निर्मलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रैली में भाग लेकर देश प्रेम एवं वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट किया। साथ ही लोगां से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। रैली में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव की ग्रामीणों को जानकारी देकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
No comments