Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पैरालीगल वालेंटियर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले अपराधों पर दी जानकारी

बेमेतरा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार श...

बेमेतरा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयीन छात्राओं को साइबर क्राइम, मोबाइल फ्रॉड की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया और बताया कि अपने दैनिक दिनचर्या और पारिवारिक निजी जीवन में जितना हो सके स्मार्ट फोन से दूर रहकर अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहां गया व अच्छे-अच्छे लेखकों की पुस्तकें पढ़ने को प्रोत्साहित किया। साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने व्यक्तिगत जानकारी फोटोग्राफ को अनावश्यक रूप से साझा नहीं करना चाहिये तथा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत नहीं करना व साथ ही किसी अंजान व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक नहीं करना है साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के लिए हमेंशा यह सुनिश्चित कर ले कि जो व्यक्ति फोन पर स्वयं को आपका पहचान वाला या कोई करीबी व्यक्ति बता रहा है वो वास्तव में वही है कि नहीं एवं निःशुल्क विधिक सलाह के बारे में भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. विनिता गौतम, महाविद्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर्स पंकज घृतलहरे, धरमू बारले, संजीव शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपस्थित रहें।

No comments