बलौदाबाज़ार। फसल क्षति का आकलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भू अभिलेख शाखा द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकार...
बलौदाबाज़ार। फसल क्षति का आकलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भू अभिलेख शाखा द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए दो पालियों में फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग से सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम एवं कृषि विभाग से आरएआईओ, एसडीओ उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण में मार्गदर्शन कलेक्टर दीपक सोनी भी शामिल हुए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को फसल क्षति का आकलन सुनिश्चित करते हुए किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा से लाभ दिलाने का निर्देश कार्यशाला में दिए है। कलेक्टर सोनी द्वारा फसल कटाई प्रयोग करने के पूर्व संबंधित कृषक को सूचित करने तथा विधिपूर्वक प्रयोग करने के निर्देश दिए साथ ही गिरदावरी कार्य को गंभीरतापूर्वक करने एवं गिरदावरी निरीक्षण का कार्य राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी एवं फसल कटाई प्रयोग जैसे कार्य कृषकों की फसल क्षति होने पर बीमा राशि उपलब्ध कराने एवं केसीसी के माध्यम से ऋण प्राप्त करने में तथा शासन की कृषि संबंधी योजनाएं बनाने में सहायक सिद्ध होते है अतः इन कार्यों को सावधानीपूर्वक एवं गंभीरता से किया जाना चाहिए। उक्त मौके पर संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे, डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोनकर, उप संचालक कृषि दीपक नायक, सर्व तहसीलदार, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, पटवारीगण एवं कृषि तथा सांख्यिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments