Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कार्य में बरती लापरवाही, 4 रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए राजस्व विभाग की कामकाज समीक्षा की है। उन...

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए राजस्व विभाग की कामकाज समीक्षा की है। उन्होनें बैठक मे कामकाज पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य पद्धति में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश सभी संबधित अधिकारी कर्मचारी को दिए है। बैठक में जिले के सभी राजस्व न्यायालय के पीठासीन,नायब तहसीलदार,तहसीलदार, एसडीएम एवं शाखा प्रभारी डिप्टी तथा संयुक्त कलेक्टरों सहित उनके रीडर उपस्थित रहे। इस दौरान कामकाज में लापरवाही बरतने के चलते 4 पीठासीन के वाचक (रीडर) को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। 4 रीडर में एसडीएम सिमगा के सहायक ग्रेड 2 संतोष ध्रुव, तहसील सिमगा सहायक ग्रेड 3 दिगेंद्रर गंधर्व, तहसील लवन से सहायक ग्रेड 3 आशुतोष प्रधान एवं उपतहसील निपनिया के सहायक ग्रेड 3 दिनेश ध्रुव शामिल है। इसके साथ ही जिन वाचको के खिलाफ लंबे समय से एक ही स्थान में जमे होने एवं अन्य शिकायत हुई है उन्हे बदलने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए है। उन्होंने दो टूक कहा की राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता है। इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नही होना चाहिए। सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नामांतरण,अविवादित बंटवारा,अभिलेख दुरुस्ती,भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का भी विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा की सभी रिकार्ड को अनिवार्य रूप से दुरस्त एवं सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए है। साथ ही सप्ताह में एक दिन पटवारियों का नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में कामकाज सुबह 10.30 बजे ही शुरू एवं कार्यालय एवं परिसर का नियमित रूप से साफ सफाई करनें के निर्देश दिए है। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे, सीमा ठाकुर,समेत सभी डिप्टी कलेक्टर, राजस्व अधिकारी गण एवं सभी अनुविभागीय मुख्यालयो से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उनके वाचक उपस्थित रहे।

No comments