Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

संतान न होने पर पति ने किया प्रताडि़त, खुदकुशी

रायगढ़।  शनिवार 1 जून को थाना कापू में ग्राम पखनाकोट ढूढ़बहार में रहने वाले परमेश्वर मिंज (75) आकर उसकी बेटी हीरो मिंज पति बैसाखू लकडा (45) ...

रायगढ़।  शनिवार 1 जून को थाना कापू में ग्राम पखनाकोट ढूढ़बहार में रहने वाले परमेश्वर मिंज (75) आकर उसकी बेटी हीरो मिंज पति बैसाखू लकडा (45) वर्ष साकिन चितामाडा थाना कापू के मौत पर मर्ग इंटिमेशन रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि हिरो मिंज और बैसाखु लकड़ा ग्राम चितामाडा के साथ करीब प्रेम संबंध था, दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे थे, दोनों का संतान नहीं है।

01 जून को सुबह बेटी और दामाद बैसाखू ग्राम पखनाकोट ढुढ़बहार आये थे। दोनों घर में खाना-पीना किये और हीरो मिंज का संतान नहीं होने की बात को लेकर आपस में लडाई- झगड़ा हुये। हीरो मिंज घर से शौच के लिए अकेली गई और थोड़ी देर बाद आकर घर के आंगन में खाट में सो गई, जिसकी तबियत बिगडऩे पर कापू अस्पताल इलाज कराने के लिये ले जा रहे थे कि सुबह करीब 11.30 बजे हीरो मिंज की मौत हो गई, रिपोर्ट पर मर्ग धारा 174 जा.फौ. कायम कर मृतिका के वारिसान, गवाहों से पूछताछ कर जांच किया गया जिसमें हीरो मिंज को आरोपित बैसाखू लकड़ा द्वारा संतान नहीं होने से प्रताडि़त करने पर हीरो मिंज द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। थाना कापू में मर्ग जांच पर आरोपित बैसाखू लकडा पिता सालिक राम लकड़ा 50 साल निवासी ग्राम चितामाडा थाना कापू के विरूद्ध धारा 306 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


No comments