टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पुख्ता किया है. टीम की कामयाबी में विराट कोहली,...
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पुख्ता किया है. टीम की कामयाबी में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा है लेकिन गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की सटीक गेंदबाजी का भी टीम को जबरदस्त फायदा मिला है. भुवनेश्वर कुमार ने नेदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भुवनेश्वर ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और डेथ ओवर्स में अपने प्रदर्शन पर भी बड़ी बात कही.
भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सोशल मीडिया से अलग हो चुके हैं. भुवनेश्वर एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद हुई आलोचना से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा,’ इतने सालों में एक बार हो गई चीज खराब. तो हो गई. बात खत्म. मीडिया और कमेंटेटर कई तरह की बात कर सकते हैं लेकिन टीम जानती है कि हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है.’
सोशल मीडिया से अलग हुए भुवी
भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के दौरान मैंने खुद को सोशल मीडिया से अलग रखा है और इसलिए मुझे पता नहीं चल रहा कि क्या लिखा जा रहा है. सोशल मीडिया से ही आपको सबकुछ पता चलता है.’ बता दें भुवनेश्वर कुमार ने नेदरलैंड्स के खिलाफ 9 रन देकर 2 विकेट लिए. पहले दो ओवर तो उन्होंने मेडन फेंके. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने महज 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया था
बुमराह के नहीं होने से रणनीति नहीं बदली’
भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि टीम ने कुछ अलग करना शुरू कर दिया. भारतीय टीम की गेंदबाजी की रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भुवनेश्वर से पूछा गया क्या बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजों को अतिरिक्त जोर लगाना पड़ रहा है तो उन्होंने कहा, ‘बुमराह जिस तरह का गेंदबाज है निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो हमें कुछ ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है.’ वैसे भुवनेश्वर कुमार की अच्छी फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. अब भुवी का असली टेस्ट पर्थ में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा.
No comments