Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

NMDC के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब बने फीमी के अध्यक्ष

  भारतीय खनिज उद्योग संघ (फीमी) द्वारा दिल्ली में वार्षिक बैठक का आजोजन किया गया था। जिसके दौरान एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित ...



 भारतीय खनिज उद्योग संघ (फीमी) द्वारा दिल्ली में वार्षिक बैठक का आजोजन किया गया था। जिसके दौरान एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब को फीमी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व वह फीमी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इस 56वीं वार्षिक बैठक का आयोजन ओखला, दिल्ली में किया गया था

सुमित देब ने कहा कि, “एफआईएमआई (फीमी) का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है और मैं अपनी रणनीतिक योजनाओं को क्रियान्वित करने और अपने वित्तीय उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर हूँ।“

सुमित देब ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ उड़ीसा एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर से की है तथा उन्होंने अपने करियर की शुरुवात राष्ट्रीय इस्पात निगम से की थी तथा कई वर्षों की सेवाओं के बाद उन्होंने 2015 में एनएमडीसी में महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) के पद पर कार्यभार संभाला था। जिसके बाद वे पदोन्नत होकर अधिशासी निदेशक बने तथा वर्ष 2019 में निदेशक (कार्मिक) पदभार लेने के उपरांत 2020 से कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं।

एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब के फीमी के अध्यक्ष बनने पर एनएमडीसी के कर्मचारियों ने हार्दिक बधाईयाँ प्रेषित की हैं।

No comments