Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

आज मिले 14 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, रायपुर में ही मिले 7

रायपुर।  आज मिले 14 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, रायपुर में ही मिले 7 मरीज़ जिसमें- रायपुर 7 बलोदाबाजार 3, राजनांदगांव 2 जांजगीर 1 बेमेतरा...


रायपुर। आज मिले 14 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, रायपुर में ही मिले 7 मरीज़ जिसमें-

रायपुर 7
बलोदाबाजार 3,
राजनांदगांव 2
जांजगीर 1
बेमेतरा 1
सूरजपुर 2 
व जशपुर 1

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दिनांक 09.06.2020 को प्रदर्शित की है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 859 पहुंच गई है। 

बता दें कि आज रायपुर ऐम्स से 12 मरीज़ डिस्चार्ज भी किए गए।

Report

* WHO Situation Report - 140 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 6931000 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 400857 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

* भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश

* प्रभावित हैं, जिनमें कुल 266558 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 7466 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

* छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 93059 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 89914 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1936 की जांच जारी है।

* आज एम्स रायपुर से 12 (महासमुंद से 04, मुंगेली से 03 कबीरधाम, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ से 01-01) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

* राज्य में आज कुल 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 07, बलौदाबाजार से 03, राजनांदगांव से 02 एवं बेमेतरा व जांजगीर से 01-01 | आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

* विगत रात्रि एम्स रायपुर में भर्ती जिला दुर्ग की 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई है। पीड़िता पूर्व से ही Pulmonary Tuberculosis नामक बीमारी से पीड़ित थी।

* राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 859 सक्रिय मरीज हैं (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़कर)।

* वर्तमान में 53530 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं।

* प्रदेश में कुल 19846 क्वारंटाइन सेंटर जिनकी कुल क्षमता 707098 जिनमें वर्तमान में कुल 238874 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।

* आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 284 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है।

* आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4607 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।



Source 

No comments