रायपुर,15 जनवरी 2026 : छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ी सिनेमा, एल्बम और वेब ...
रायपुर,15 जनवरी 2026 : छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ी सिनेमा, एल्बम और वेब सीरीज में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी बाल कलाकार वर्षा सिन्हा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मात्र 9 वर्ष की उम्र में वर्षा सिन्हा को बॉलीवुड फिल्म “खदान” में काम करने का अवसर मिला है, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
वर्षा सिन्हा अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कई एल्बम और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। कम उम्र में ही उन्होंने अपने सहज अभिनय, भाव-भंगिमा और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीता है। अब उनकी प्रतिभा बॉलीवुड तक पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ की धरती में अपार कला और क्षमता छिपी हुई है।
फिल्म “खदान” में वर्षा सिन्हा के साथ प्रसिद्ध अभिनेता ओंकार दास मानिकपुरी भी नजर आएंगे। ओंकार दास मानिकपुरी इससे पहले भूलन द मेज़, पिपली लाइव जैसी चर्चित और गंभीर फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ऐसे अनुभवी कलाकार के साथ काम करना वर्षा के लिए सीखने और आगे बढ़ने का बड़ा अवसर माना जा रहा है।
वर्षा सिन्हा वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, सरोना (रायपुर) की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना उनके अनुशासन और परिवार के सहयोग को दर्शाता है। वर्षा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।
वर्षा के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने कभी अपनी बेटी पर दबाव नहीं डाला, बल्कि उसकी रुचि और प्रतिभा को पहचानकर उसे आगे बढ़ने के अवसर दिए। वहीं गुरुजनों का मार्गदर्शन और स्थानीय मंचों पर मिले अनुभव ने वर्षा को आत्मविश्वासी बनाया।
छत्तीसगढ़ से निकलकर बॉलीवुड तक पहुंचना किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं होता, खासकर एक बाल कलाकार के लिए। ऐसे में वर्षा सिन्हा की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य बच्चों और युवा कलाकारों को भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी।
फिल्म “खदान” के माध्यम से वर्षा सिन्हा का बॉलीवुड में पहला कदम छत्तीसगढ़ी सिनेमा और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। आने वाले समय में दर्शकों को उनसे और भी बेहतरीन अभिनय की उम्मीद है।


No comments