रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना ...
रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोक दिया गया, जिससे आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण मालगाड़ी से टकराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
घटना के बाद रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैक के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।


No comments