रायपुर,18 जनवरी 2026:मणिपुर इंफाल में चल रही U-19 SGFI स्कूल नेशनल गेम 14 से 18 जनवरी तक चल रहे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनि...
रायपुर,18 जनवरी 2026:मणिपुर इंफाल में चल रही U-19 SGFI स्कूल नेशनल गेम 14 से 18 जनवरी तक चल रहे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महासमुंद की पदमा साहू और राजनांदगांव के रुस्तम साहू की मिक्स टीम की जोड़ी ने महाराष्ट्र और केरल के टीम को हराते हुए ब्रॉन्स मैडल में जीत दर्ज करके इतिहास बना दिया है।
यह पहली बार है जब आधुनिक उपकरण कम्पाउंड में छत्तीसगढ़ की मिक्स टीम में रुस्तम साहू और पदमा साहू ने मेडल जीता है। पदमा साहू ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्राऊंश मैडल के साथ कुल 2 मैडल जीते।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका महासचिव आयुष मुरारका राजनांदगांव के कोच हीरु साहू महासमुंद के कोच इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के सभी तीरंदाजी कोच और खिलाड़ियों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।



No comments