रायपुर। राजधानी में एक कपड़ा कारोबारी से 46 लाख की ठगी हुई है। मामला काफी पुराना है। ठगों ने व्यापारी राजेश तलरेजा को ट्रांसपोर्ट कारोबार में...
रायपुर। राजधानी में एक कपड़ा कारोबारी से 46 लाख की ठगी हुई है। मामला काफी पुराना है। ठगों ने व्यापारी राजेश तलरेजा को ट्रांसपोर्ट कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा दिया और अलग-अलग 21 किश्तों में पैसे ले लिए, फिर अपना घर बेचकर खुद फरार हो गए।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ठगों ने तीन साल में 96 लाख रकम ली थी, इसमें 50 लाख लौटा दिया था, बाकी के पैसे नहीं लौटाए थे। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इसमें 2 महिला ठग भी शामिल है।
क्या है पूरा मामला
रायपुर निवासी कपड़ा कारोबारी राजेश तलरेजा ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि बलवीर सिंग सेंस, शबनम खान और नवनीत कौर ने ट्रांसपोर्ट कारोबार में साझेदार बनाने का झांसा देकर 2001 से 2004 तक के बीच में 96 लाख 33 हजार रुपए लिए।
आरोपियों ने पार्टनर नहीं बनाया और पैसे वापस करने के नाम पर 50 लाख 7 हजार रुपए ट्रांसफर किए। पीड़ित कारोबारी राजेश तलरेजा ने अपना बचा हुआ 46 लाख रुपए मांगा तो आरोपी घर बेचकर रायपुर से फरार हो गए।
कपड़ा कारोबारी ने आरोपियों के फरार होने की शिकायत थाने में की। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
21 किश्तों में आरोपियों ने लिए पैसे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठगों ने कारोबारी से 21 किश्तों में पैसे लिए। पैसे वापस लेने के लिए कारोबारी ने कई चक्कर लगाए लेकिन ठग अपना घर बेचकर फरार हो गए है।
पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जल्द होगी गिरफ्तारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया, कि पीड़ित राजेश तलरेजा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


No comments