Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

भानपुरी से मोवा, कचना होते हुए जोरा तक नई सड़क का प्रस्ताव

रायपुर,। राजधानी रायपुर की बदहाल सड़क व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कर ने और भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा...


रायपुर,। राजधानी रायपुर की बदहाल सड़क व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कर ने और भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर  लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में शहर की यातायात जाम और अव्यवस्थित यातायात समस्या को दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राजधानी रायपुर के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए जिनमें प्रमुख हैं - 

- भगत सिंह चौक से तेलीबांधा फलाई ओवर तक प्रस्तावित ओवरब्रिज को रिग रोड में प्रस्तावित  तेलीबांधा-जोरा ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा जिससे शहर से बाहर आने  जाने वाले सीधे निकल जावे । इससे यात्रियों को शहर के अंदर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

- प्रस्तावित जोरा तेलीबांधा ओवरब्रिज पर VIP रोड पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट ।

- लाभांडी से सरोना तक रिंग रोड की सर्विस लेन को दोनों ओर पूरी तरह चौड़ी की जाएगी, वहीं VIP रोड की सर्विस लेन को भी चौड़ा करने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए।

- अटल एक्सप्रेस-वे पर सर्विस लेन निर्माण की योजना तैयार की जाएगी। अभी सर्विस लेन न होने से क्षेत्रीय विकास बाधित है, जबकि इसके बन जाने से आसपास का क्षेत्र तेजी से विकसित होगा।

- VIP रोड श्रीराम मंदिर और मठपुरैना शासकीय स्कूल के सामने रिंग रोड पर पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा।

- भानपुरी से मोवा, कचना होते हुए जोरा तक नई सड़क का निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया ।

- अमलीडीह तालाब पर फ्लाईओवर आर्च ब्रिज बनाकर अमलीडीह को सीधे VIP रोड से जोड़ने की योजना। 

- फाफाडीह में WRS होकर त्रिमूर्ति नगर के पास अंडरपास।

- कालीबाड़ी, सिद्धार्थ चौक और पचपेड़ी नाका तक फ्लाईओवर की कार्ययोजना बनाने को कहा।

- सीपेट में निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा सभी कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए, यह देश का प्रमुख संस्थान है जिसको ध्यान में रखते हुए यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाए,

- VIP रोड का चौड़ीकरण और श्रीराम मंदिर से एयरपोर्ट तक सर्विस लेन को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना।

- तेलघानी नाका के पास एक और  अंडरपास का निर्माण, जिससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर, तेजी से बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव वाला शहर बन चुका है। यदि अभी से मजबूत यातायात संरचना तैयार नहीं की गई, तो आने वाले समय में यह समस्या और गंभीर हो जाएगी। हमारी सरकार का संकल्प है कि - राजधानी रायपुर की सड़कों और यातायात व्यवस्था को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, ताकि आम नागरिक सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम यात्रा कर सकें।

इन योजनाओं के क्रियान्वयन से राजधानी रायपुर का स्वरूप बदलेगा और शहर विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगा।

No comments