रायपुर : प्रदेश में सरकार जहां एक ओर शराब खोरी ,नशा खोरी पर लगाम लगाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा लगातार नवीन दुकानों का ओपन...
रायपुर : प्रदेश में सरकार जहां एक ओर शराब खोरी ,नशा खोरी पर लगाम लगाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा लगातार नवीन दुकानों का ओपनिंग किया जा रहा है। ऐसा ही मामला शंकर नगर bti मैदान के पास का है । जहां आबकारी विभाग ने नए प्रीमियम वाइन शॉप का उद्घाटन किया है।
बता दे दुकान खुलने से आस पास के लोगो ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है इस प्रकार दुकान खुलने से नशा खोरी तो बढ़ेगी ही साथ ही महिलाओं और बच्चों की की सुरक्षा का सवाल भी उठाया है। लोगों का कहना है कि पास में ही स्कूल ,लाइब्रेरी है। और शराब दुकान खुल जाने से वहां रोड पर जाम लगना भी लाजमी है क्योंकि इस शराब दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है जिससे आने वाले समय में दुकान में भीड़ बढ़ने से आने जाने वाले लोगों को रोड में चलने में दिक्कत आ सकती हैं ।
इसी को लेकर बजरंग दल से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और आस पास के रह वासियों ने इस दुकान के खुलने पर नाराजगी जताई है और प्रीमियम शराब दुकान को बंद करने मांग कर रहे है। अब देखना होगा कि ये शराब दुकान बंद होगा या लोगों के समस्याओं को दर किनार करके केवल सरकार अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए दुकान संचालित करेगी ।
लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि सरकार लोगो के विकास के लिए स्कूल कॉलेजों अस्पताल आदि संस्थान खोलने में ज्यादा ध्यान नहीं देती लेकिन शराब दुकान खोलने के लिए सहमति दे देती हैं । आसानी से शराब दुकान खोल दिया जाता है।




No comments