रायपुर , 31 जुलाई 2025:सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का...
रायपुर , 31 जुलाई 2025:सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 116 पंजीकृत मत्स्य सहकारी समिति के सदस्य शामिल हुए।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में उप आयुक्त उमेश कुमार गुप्ता द्वारा सहकारी समितियों की पंजीयन, कार्यप्रणाली, निर्वाचन एवं समिति के सदस्यों आपसी समन्वय से नियमित रूप से बैठक आयोजित करने, आय-व्यय की जानकारी साझा की गई। उन्होनें विभाग से संपर्क कर शासन की योजनाओं का लाभ समिति के सदस्यों को देने के लिए प्रोत्साहित किया।
नोडल अधिकारी जी.एन. साहू, ने सहकारी बैंक के माध्यम से मत्स्य सहकारी समितियों को बैंक की योजनाओ के तहत 3 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण तथा मध्यमकालीन ऋण प्राप्त कर अपने कार्य व्यवसाय मे वृध्दि करने की जानकारी दी गई।
मत्स्य पालन विभाग बी पी शर्मा ने सहकारी समिति के सदस्यों को निःशुल्क 5 लाख तथा 2.5 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा तथा मत्स्य आदान सामग्री हेतु विभागीय अनुदान के रूप मे मछली बीज, जाल, बोट एवं आईसबॉक्स निःशुल्क प्रदाय करने की जानकारी, तालाब आबंटन के त्रिस्तरीय सरचना के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया।
मत्स्य कृषक सम्भू डहरिया के द्वारा सहकारी बैंक से विगत 2 वर्षों से मत्स्य पालन हेतु 3 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यशाला में ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी समिति के सदस्यों ने तालाब आबंटन के बाद मछली पालन से लाखों की आमदनी होने की बात कही। कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारी डी.के.नेताम, एम.एस.कँवर एवं जिले के मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
No comments