बालोद। बालोद में रविवार रात से जारी बारिश सोमवार को दिनभर जारी रही। सोमवार को मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन जिले...
बालोद। बालोद में रविवार रात से जारी बारिश सोमवार को दिनभर जारी रही। सोमवार को मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन जिले में औसत 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिनभर से जारी रिमझिम बारिश से जीवन प्रभावित रहा। बारिश के कारण लोग अपने घरों में रहे और बाजार खाली नजर आए। सामान्य दिनों में भीड़ दिखाई देती थी।
मौसम विभाग की माने तो अब बारिश की गतिविधियों में इजाफा शुरू हो सकता है। नदी नालों में पानी बहने लगा है। साथ ही जिले के प्रमुख बड़े व लघु जलाशयों में तेजी से जलभभराव भी होने लगा है।
बारिश लगातार होने के कारण सुबह से लोग अपने घरों में दुबके रहे। स्कूल, कॉलेजों एवं सरकारी दतरों में भी विद्यार्थियों व कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। विभागीय कार्यालयों में लोगों की संया भी कम रही।
बालोद जिले में श्वानों (कुत्तों) की संख्या सीमित करने कोई प्रयास नहींं किया जा रहा। नगर पालिका ने किसी प्रकार की बधियाकरण की योजना नहींं बनाई है। शहर में घूम रहे श्वानों से शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं।
लगातार बारिश होने से सियादेवी जलप्रपात में भी पानी बहने लगा है। 50फीट ऊंचाई से गिरते पानी की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लोग इसकी प्राकृतिक स्थान की खूबसूरती देखने पहुंचने लगे हैं।
No comments