नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय खिलाडि़यों द्वारा पारी ड्रॉ घोषित करने से इनकार करने पर नाराज थे। उन्होंने कहा कि मैच का पर...
नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय खिलाडि़यों द्वारा पारी ड्रॉ घोषित करने से इनकार करने पर नाराज थे। उन्होंने कहा कि मैच का परिणाम तय हो चुका था। इसलिए वह ऐसा चाहते थे। वहीं, इस मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की राय अलग है। उन्होंने कहा कि हमें लगा कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शानदार बल्लेबाजी कर रहे और दोनों ही 90 के पार थे और वे शतक के हक़दार थे। हर मैच आखिरी दिन आखिरी सेशन तक चलता है। इस वजह से उन्होंने शतक से पहले हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया।
हर गेंद एक तरह का इवेंट- गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर कहा कि बल्लेबाज़ी के प्रयास से बेहद खुश हूं। पिछले कुछ दिनों से हम पर ज़बरदस्त दबाव था। अब बस विकेट लेना ही सब कुछ है। पांचवें दिन का विकेट, कुछ न कुछ हो रहा है, हर गेंद एक तरह का इवेंट है। हम गेंद दर गेंद खेल को जितना हो सके उतना आगे ले जाना चाहते थे और यही हमने बात भी की।
No comments