रायगढ़। जिले के कुर्मापाली गांव में खेत से अजगर के 14 अंडे मिले हैं। गांव की श्वेता साव ने सर्परक्षक समिति को सूचना दी थी कि खेत में एक बड़ा...
रायगढ़। जिले के कुर्मापाली गांव में खेत से अजगर के 14 अंडे मिले हैं। गांव की श्वेता साव ने सर्परक्षक समिति को सूचना दी थी कि खेत में एक बड़ा अजगर और उसके अंडे हैं। समिति के अध्यक्ष लोकेश मालाकार और उनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां अजगर नहीं मिला।
टीम को वहां पानी में भीगे हुए अजगर के 14 अंडे मिले, जिनमें से दो अंडे ज्यादा भीगने से खराब हो रहे थे। सर्परक्षक समिति ने सभी अंडों को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
अजगर के अंडों को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे। सर्परक्षक समिति की टीम के साथ कुर्मापाली क्षेत्र के बीटगार्ड भी मौके पर मौजूद थे। अंडों को सुरक्षित निकालकर इंदिरा विहार लाया गया, जहां उन्हें एक सुरक्षित पैरा में रखा गया है। समिति ने अंडों को बल्ब की गर्मी में रखने की सलाह दी है, और अब ये वन विभाग की निगरानी में रखे गए हैं। सर्परक्षक समिति के सदस्य समय-समय पर उनकी स्थिति देखने पहुंचेंगे। जब अंडों से बच्चे निकलेंगे, तो उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
No comments