रायपुर। प्रदेश में जंगल की 10,348 एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कहीं मकान बना लिए गए हैं तो कहीं खेती की जा रही है। वन विभाग ने...
रायपुर। प्रदेश में जंगल की 10,348 एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कहीं मकान बना लिए गए हैं तो कहीं खेती की जा रही है। वन विभाग ने इन जमीनों को खाली कराने के लिए अब आक्रामक रूख अपना लिया है। इन जमीनों को खाली कराने के लिए प्रशासन की भी मदद ली जा रही है। राज्य सरकार का दावा है कि प्रदेश में 10,348 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से संसद में दिए गए जवाब में 31 मार्च 2024 की स्थिति में 41,738 एकड़ वन भूमि अतिक्रमित है।प्रदेश में जंगल की जमीन पर सबसे ज्यादा अवैध कब्जे धमतरी वन मंडल में हुए हैं। यहां 1512 एकड़ वन भूमि पर अवैध रूप से गांव वाले काबिज हैं। इसके बाद कवर्धा में 1284 एकड़, गरियाबंद में 1144 एकड़, प. भानुप्रतापपुर में 1141 एकड़ और द. कोंडागांव में 1079 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है।
एक साल में 1613 एकड़ जमीन खाली कराई गई। जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच धमतरी में 933, बस्तर में 290 एकड़, मुंगेली 144, बीजापुर 139 और कोरबा में 25 एकड़ भूमि खाली कराई गई है।
No comments