अम्बिकापुर 27 जून 2025/ कलेक्टर विलास भोसकर ने आज जजगा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के द...
अम्बिकापुर 27 जून 2025/ कलेक्टर विलास भोसकर ने आज जजगा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद हितग्राहियों से चावल, शक्कर, चना और नमक की उपलब्धता की जानकारी प्रत्यक्ष रूप से ली। कुछ हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें बीते कुछ महीने के शक्कर प्राप्त नहीं हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों को निर्धारित माह की शक्कर, चना या चावल प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें समय पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने दुकान संचालक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो हितग्राही निर्धारित तिथि व समय पर राशन लेने आते हैं, उन्हें किसी भी परिस्थिति में सामग्री की कमी न हो। उन्होंने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था पारदर्शी, समयबद्ध और जनहितकारी होनी चाहिए।
इस दौरान एसडीएम बनसिंह नेताम, जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, जिला खाद्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित थे।
No comments