बिलासपुर। संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संब...
बिलासपुर। संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।इसी संदर्भ में विगत दिनों ड्यूटी के दौरान सहायक लोको पायलट कोरबा दिनेश कुमार द्वारा कोथारी रोड स्टेशन पर तथा लोको पायलट कोरबा भूपेन्द्र कुमार गोहिया द्वारा दीपिका सेक्शन में ओएचई मास्ट में तकनीकी गड़बड़ी की पहचान कर गाड़ी को सुरक्षित किया गया तथा इसकी तत्काल सूचना संबंधितों को दिया।
इसी प्रकार विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान लोको पायलट बिलासपुर राजेश कुमार जांगड़े एवं सहायक लोको पायलट जयकुमार राज द्वारा गतौरा-जयरामनगर सेक्शन में तथा लोको पायलट बिलासपुर राकेश कुमार नन्दनवार व सहायक लोको पायलट अभिषेक शरण द्वारा जयरामनगर-लटिया सेक्शन में सतर्कता से कार्य करते हुये ट्रैक पर बॉक्स व लकड़ी रखे होने की पहचान कर गाड़ी को नियंत्रित करते हुये कर्मीदलों की सहायता से सेक्शन को क्लियर कराते हुये उत्कृष्ट कार्य किया गया।
इसी कड़ी में लोको पायलट बिलासपुर महेश पाण्डेय एवं सहायक लोको पायलट सोनू कुमार द्वारा मुंबई-हावड़ा मेल में कार्य के दौरान सतर्क रहते हुये संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय कार्य किया गया । इसी प्रकार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कौशलेन्द्र कुमार द्वारा राबर्टसन-खरसिया-झाराडीह चौथी लाइन सेक्शन में परीक्षण के दौरान दुरंतो एक्सप्रेस में हॉट एक्सल की पहचान कर तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधितों को देकर गाड़ी की संरक्षा सुनिश्चित की गई ।
इन सभी संरक्षा प्रहरियों की सजगता व सतर्कता भरे कार्य से गाड़ियों की संरक्षित परिचालन सुनिश्चित हुई । इनके इस त्वरित सजगताभरे संरक्षित कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन द्वारा अनुशंसा की गई । आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही इनकी उत्कृष्ट संरक्षित कार्य की प्रशंसा की ।इस अवसर पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी बी ज्योति प्रकाश भी उपस्थित थे ।
No comments